हिंदी फिल्म वीरे की वेडिंग

नेहा कक्कर और दीप मनी ने टल्ली टल्ली गीत हिंदी फिल्म वीरे की वेडिंग के लिए गाया मीत ब्रदर्स स्टूडियो में
नेहा कक्कर और दीप मनी ने टल्ली टल्ली गीत राजेश बक्शी की हिंदी फिल्म वीरे की वेडिंग के लिए गाया मीत ब्रदर्स स्टूडियो में। गीत लिखा है जानेमाने गीतकार कुमार ने और संगीत दिया है मीत ब्रदर्स ने। मेक माय डे एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म के निर्माता हैं रजत बक्शी और प्रमोद गोम्बर। फिल्म के निर्देशक आशु त्रिखा हैं। राजेश बक्शी ,करन गोम्बर और चन्दन बक्शी फिल्म के सह निर्माता हैं। फिल्म के कैमरामैन हैं जॉनी लाल और स्क्रीनप्ले डायलाग लिखा है दिलीप शुक्ला ने।फिल्म का एक शेडूल जिमी शेरगिल,युविका चौधरी के साथ हो चूका है।


Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर