फिल्म ‘झुनझुना’

कृष्णा अभिषेक, मुग्धा गोडसे, स्वेता खंडूरी, हेमंत पांडे, हिमानी शिवपुरी कॉमेडी हिंदी फिल्म झुनझुना के क्लाइमेक्स शूट पर आए
रॉक माउंटेन प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही फिल्म झुनझुना के निर्माता नीलकंठ रेग्मी, वंशमणि शर्मा और कमल किशोर मिश्रा ने मुंबई में फिल्म का क्लाइमेक्स सीन शूट किया। इस शूटिंग में कृष्णा अभिषेक, मुग्धा गोडसे, स्वेता खंडूरी, हेमंत पांडे, हिमानी शिवपुरी, ब्रिजेन्द्र काला, मुश्ताक़ खान, राम मेहर, अभिषेक ओहरी और मिनाक्षी बंसल ने हिस्सा लिया। फिल्म के निर्देशक और लेखक हैं मनोज शर्मा और वहीँ फिल्म के गीतकार है। संगीतकार हैं प्रवीण भारद्धाज हैं। फिल्म २०१७ के दीपावली के आसपास  रिलीज़ होगी।


Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर