नीतू चंद्रा और शावर अली ने रियाज़ और रेशमा गांगजी के ग्यारहवें लिबास स्टोर का उदघाटन दिल्ली में किया
बॉलीवुड की जानीमानी एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ख़ास
रियाज़ और रेशमा गांगजी के स्टोर की ओपनिंग के लिए दिल्ली आयीं। साथ ही एक्टर और
सुपर मॉडल शावर अली भी आये। दोनों ने स्टोर ओपनिंग में मीडिया से खूब बात की। नीतू
ने मीडिया को बताया की मुझे रियाज़ का कलेक्शन बहुत पसंद हैं क्यूंकि ये सिर्फ
वीमेन के लिए नहीं बल्कि मेन के लिए भी बेस्ट कलेक्शन रखते हैं। इस इवेंट में आकर
मुझे बहुत अच्छा रहा है .रियाज़ और रेशमा ने बताया की ये उनका ये ग्यारहवां स्टोर
है। दिल्ली में एक साथ मैंने दो स्टोर शुरू किये हैं। जल्द ही मैं पुरे भारत के
मुख्य शहरों में अपना ब्रांच खोलूंगा।
Comments