योगेश लखानी
ब्राईट के योगेश लखानी को दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया
योगेश लखानी जो एक बहुत बड़ा नाम है, आउटडोर बिज़नेस में, इनकी कंपनी ब्राईट आउटडोर भारत में होनेवाले ज़्यादातर इवेंट्स में आउटडोर पार्टनर होते हैं। इन्हे इस साल जुहू पर हुए दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया है। अवार्ड में अनिल कपूर, विवेक ओबेरॉय, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, जूही चावला और कई जानेमाने कलाकार अवार्ड लेने आये। प्रियंका चोपड़ा का अवार्ड लेने के लिए उनकी माँ मधु चोपड़ा आयीं थी।
Comments