एन आर आई अचीवर्स अवार्ड
ज़ीनत अमान, गुलशन ग्रोवर, राकेश बेदी, मधुश्री, एकता जैन, अमन वर्मा पहले एन आर आई अचीवर्स अवार्ड के लिए अंधेरी के द क्लब आए
रवि कुमार जो एक पत्रकार हैं और बॉलीवुड की ट्रेड मैगज़ीन फिल्म और टीवी ट्रेड के मालिक हैं, इन्होने अपना पहला अवार्ड एन आर आई अचीवर्स अवार्ड अंधेरी के द क्लब में आयोजित किया, जहाँ दुनिया के अलग अलग जगह रहने वाले इंडियंस को अवार्ड से सम्मानित किया। ज़ीनत अमान, गुलशन ग्रोवर, राकेश बेदी ने सभी विनर्स को अवार्ड दिया। इस अवार्ड में प्रमोद गोरे को बेस्ट मराठी प्रोडूसर का अवार्ड मिला, उनकी मराठी फिल्म रेती के लिए, लाफिंग कलर के राजेश शर्मा को बेस्ट फेसबुक पेज का अवार्ड मिला।
Comments