'राब्ता' से प्रोड्यूसर को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है
'राब्ता' से प्रोड्यूसर को
भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है
रेटींग — *
कॉकटेल, एजेंट विनोद, हिंदी मीडियम जैसी कई सारी फिल्मों को प्रोड्यूस करने के बाद अब दिनेश विजन ने डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया है और उन्होंने 'राब्ता' फिल्म को डायरेक्ट किया है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और क्रिती सैनन को साथ में लेकर पुनर्जन्म के रिश्तों पर आधारित लव स्ट्रोरी है।
स्टोरी – कमजोर स्टोरी है। दो जन्मों की कहानी है, लेकिन फिल्म देखते वक्त जन्मों जन्मों की कहानी है, ऐसा दर्शकों को लगता है। यह पूरी तरह से बोरिंग स्टोरी है।
डायलॉग – डायलॉग में कुछ जोर नहीं है। बहुत ही बकवास डायलॉग है।
एक्टिंग – सुशांत सिंह राजपूत वैसे तो अच्छा कलाकार है, लेकिन इस फिल्म में जो उन्होंने किरदार निभाया है, उसमें फिट नहीं बैठने की वजह से कमजोर दिखाई दिए। क्रिती सेनन की अदाकारी उतनी कमाल की नहीं है। साथ ही जाकीर मर्चन्ट विलेन के रोल में कमजोर नजर आए है। वरुण शर्मा को कुछ करने लायक इस फिल्म में नहीं था। इतना ही नहीं तो राजकुमार राव को दर्शक फिल्म में पहचान ही नहीं पाए। इतना कन्फ्यूज कैरेक्टर था।
डायरेक्शन - दिनेश विजन का निर्देशन बहुत ही खराब रहा है।
गीत-संगीत – म्यूजिक अच्छा है और गीत भी अच्छे है।
फिल्म क्यों न देखें – फिल्म पूरी तरह से बकवास है और इसमें नया कुछ भी नहीं है।
अच्छा क्या है – फिल्म में दीपिका पादुकोण का आइटम नंबर देखने लायक है।
बुरा क्या है – प्रोड्यूसर को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है, क्योंकि शुक्रवार के पहले शो की ओपनिंग ३० प्रतिशत से भी कम थी और संडे की बुकिंग बहुत कमजोर है।
Comments