नगरसेवक श्री अर्जुन भोईर का जन्मदिन १ जून को बड़े धूमधाम के साथ मनाया
कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका के प्रभाग क्रं. १८ के नगरसेवक श्री अर्जुन शांताराम भोईर का जन्मदिन १ जून को बड़े धूमधाम के साथ केणे गार्डन हॉल में मनाया गया। इस भव्य-दिव्य कार्यक्रम में श्री अर्जुन भोईर ने बच्चों को नोटबुक और रेनकोट बाटे। साथ ही आए हुई सभी मेहमानों ने भोजन का आनंद भी उठाया।
श्री अर्जुन भोईर को जन्मदिन की बढ़ाई देने के लिए कई मान्यवर आए थे और प्रभाग के सभी जनता भी बड़ी मात्रा में उपस्थित थी।
बॉलीवुड़ मार्केट के संपादक श्री शंकर मराठे ने नगरसेवक श्री अर्जुन भोईर को जन्मदिन की शुभेच्छा दी।
Comments