अब मुंबई में धमाल मचाएगी कानून हमरा मुट्ठी में

बिहार में सफलता के झंडे गाड़ने के बाद निर्मात्री दीपा नारायण झा की एक्शन-थ्रिलर भोजपुरी फिल्म कानून हमरा मुट्ठी में अब १९ फरवरी से मुंबई एवं महाराष्ट के १९ सिनेमाघरों में धूम मचाने आ रही है।

इस फिल्म में रवि किशन और दिव्या देसाई की हिट जोडी है। इस जोडी ने इसके पहले कब होई गवना हमार में दर्शकों की हिट जोड़ी है। इस फिल्म में रवि किशन का खइके पान बनारसवाला स्टाइल का इन्स्पेक्टर रुप दर्शकों ने खूब पसंद किया है।

दिव्या के अतिरिक्त दो और भी रमणियां है - रानी चटर्जी और मोनालिसा। रानी पर फिल्माया गाना सुपर हिट हो गया है - मोबाईल चोली में रखबू ... जिसका संगीत राज सेन-धीरज सेन ने दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर