डॉ. स्नेह तुली का गजल एलबम वाइब्रेशन्स

पिछले दिनों अंधेरी स्थित टाइम एंड एगेन में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान डॉ. स्नेह तुली का गजले एलबम वाइब्रेशन्स रिलीज किया गया।
स्नेह अरूण म्युजिक के बैनर तले जारी किए गए इस एलबम की विशेषता यह है कि इस एलबम में डॉ स्नेह तुली के मखमली सुरीली आवाज में उन्हीं के द्वारा रचित आठ गजलों को समाहित किया गया है, बहुमुखी प्रतिभा की धनी डॉ. तुली प्रख्यात आला दर्जे की चित्रकार हैं और इनके द्वारा रचित गीत गजल की कई पुस्तकें व एलबम प्रकाशित हो चूकी है।
वाइब्रेशन्स की इससे भी बड़ी विशेषता यह है कि इन गजलों को डॉ. तुली ने न केवल स्वर दिया है बल्कि इनको संगीतबद्ध भी किया है। इन संगीतमय गजलों के म्यूजिक एरेंजर है मनोज भाटी। इस अवसर पर माननीय श्री एकनाथ गायकवाड, श्री बलदेव खोसा, श्री अशोक जाधव, श्री वागीश सारस्वत, देवेंद्र आंबेरकर, मुकेश खन्ना, मधुश्री, हरिष भिमानी सहित फिल्म व राजनीति से जुड़े कई जानीमानी हस्तियां उपस्थित थी।
-- अजय आनंद

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर