डांसिंग ब्यूटी श्रद्धा शर्मा जीवा में ग्लैमरस जलवा

श्रद्धा इस समय दक्षिण की फिल्मों में व्यस्त हैं और वहां की फिल्मों में वह डांसिंग ब्यूटी कहलाने लगी है। अभी हाल ही में उनकी रिलीज फिल्म कन्नड जीवा में उनके ग्लैमर गाने ने लगभग सिनेमाघर के परदे पर आग ही लगा दी है। गाने को फिल्माने के लिए निर्माता देवकुमार ने पैसा बीयर की तरह बहाया है, क्योंकि इस गाने के सेट को सजाने के लिए डांस डायरेक्टर की मांग पर आर्ट डायरेक्टर ने सेट पर चालीस हजार बीयर की बाटलों का उपयोग किया है। फिल्म के हीरो है प्रजवल देवराज जिनके साथ श्रद्धा काम कर रही है। फिल्म के इस गाने की चर्चा लिम्का वर्ल्ड रिकोर्ड में भी हो रही है। फिल्म की सफलता को देखकर फिल्म के निर्माता अब इसे हिंदी में भी बनाने की योजना बना रहे हैं। इस फिल्म में जिस गाने के बोलों पर श्रद्धा ने डांस किया है उसके बोलों के अनुसार श्रद्धा की खूबसूरती बरक ओबामा की ताकत से ज्यादा है तथा उसका हुस्न ओसामा से भी खतरनाक है।

Comments

Popular posts from this blog

शेखर सुमन का नया शो 'सक्सेस स्टोरीज – जमीन से फलक तक – सीजन १' ज़ी बिज़नेस पर

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे