निर्मल पाण्डेय का जुल्म-ओ-सितम और लहू बना अंगारा
विलेन निर्मल पाण्डेय की क्रूरता प्रसिद्ध है। सिने प्रेमी एक बार फिर देख सकेंगे इनका जुल्म-ओ-सितम चक्रपाणि फिल्मस के बैनर तले बन रही हिंदी फिल्म लहू बना अंगारा में, जिसके निर्माता-निर्देशक हैं वेद प्रकाश मिश्रा। इस फिल्म में निर्मल पांडेय एक क्रूर और अय्याश जमींदार गुलाब सिंह की भूमिका निभा रहे हैं। गुलाब सिंह के लिए जनता पर जुल्म करना एक शौक बन गया है। वह हिंसा-नरसंहार करके अति प्रसन्न होता है। फिर वह जश्न मनाता है। अपने अड्डे पर नाच-गान का कार्यक्रम करता-कराता है।
Comments