रणबीर कपूर चप्पल पहनकर मंदिर में घूसा
शंकर मराठे, मुंबई - ७ सितम्बर २०२२ : डायरेक्टर अयान मुख़र्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा इस सप्ताह ९ सितम्बर २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है, लेकिन रिलीज के पहले ही यह फिल्म बॉयकॉट हो सकती है.
फिल्म के एक सीन में रणबीर कपूर चप्पल पहनकर मंदिर में घूसता है और इसी दृश्य की न्यूज टीवी चैनल पर वायरल हो रही है और सोशल मीडिया पर भी जोरो से वायरल हो रही है.
इसी सीन के साथ फिल्म रिलीज होगी तो इससे हिंदु दर्शक नाराज हो सकते है और फिल्म को बॉयकॉट भी कर सकते हैं. क्योकि अब इंटरनेट के आधुनिक युग में सिने दर्शक जागृत हो गया है और वह अपना विरोध तुरंत ही सोशल मीडिया पर लिख देता है.
Comments