गणपती विसर्जन के चलते फिल्म ब्रह्मास्त्र की ओपनिंग कमजोर
शंकर मराठे, मुंबई - ९ सितम्बर २०२२ : धर्मा प्रोडक्शन के मुखिया करण जौहर और अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी राय, अक्किनेनी नागार्जुन आदी कलाकारों की फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा रिलीज हो चुकी है.
जबरदस्त वीएफएक्स भरमार वाली फिल्म ४०० करोड़ रुपये से अधिक बजट से बनी है. साथ इस फिल्म का अवधी करीबन २ घंटे ५२ मिनट है. फिल्म का अवधी और बजेट यह दोनो ही ब्रह्मास्त्र के लिए नकारात्मक है.
साथ ही फिल्म रिलीज से पहले ही विवादास्पद मुद्दो में उलझी थी. जैसे ७ सितम्बर को फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा की टीम का मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल के मंदिर के बाहर जबरदस्त विरोध हुआ. रणबीर कपूर व अलिया भट्ट को काले झंडे दिखाए गए. रणबीर के विरुद्ध गौ मांस खाने की शौकीनियत का विरोध किया गया. यह दोनों महाकाल मंदिर में नहीं घुस सके.
साथ ही सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म के बारे में नकारात्मक रवैया देखा गया. इतना ही नहीं तो कई हिंदू सिने दर्शको ने सिनेमा नहीं देखना चाहिए ऐसा भी लिखा है.
यह फिल्म गणपती विसर्जन के दिन रिलीज हुई है, इसलिए खास करके मुंबई के सिनेमा घरो में ज्यादा भीड नजर नहीं आई. वैसे देखा जाए तो कुल मिलाकर पहले दिन फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा की ओपनिंग कमजोर रही.
Comments