क्या ब्रह्मास्त्र फिल्म की लागत वसूलेगी ?
शंकर मराठे, मुंबई - ९ सितम्बर २०२२ : मुंबई में ब्रह्मास्त्र यह फिल्म गणपती विसर्जन के दिन रिलीज हुई है, इसलिए खास करके मुंबई के मल्टीप्लेक्स में ज्यादा भीड नजर नहीं आई. वैसे देखा जाए तो कुल मिलाकर पहले दिन फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा की ओपनिंग कमजोर रही. सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म के बारे में नकारात्मक रवैया देखा गया. इतना ही नहीं तो कई हिंदू सिने दर्शको ने सिनेमा नहीं देखना चाहिए ऐसा भी लिखा है.
फिल्म की लागत ४०० करोड से अधिक है और फिल्म की हालत कमजोर रही तो फिल्म का ४०० करोड रुपये का बजेट निकल पाना मुश्किल है.
मुंबई में सिनेमा देखकर आए एक दर्शक ने कहा है कि फिल्म का अवधी बहुत ज्यादा है और इस फिल्म में वीएफएक्स की जोरदार भरमार है. फिल्म देखकर मजा नहीं आया. टिकट का पैसा भी वसूल नहीं हुआ. सिनेमा घर भी खाली था.
एक महिला दर्शक ने फिल्म देखने के बाद बाहर आते ही कहा है कि फिल्म की स्र्कीप्टीग में कुछ गडबड है, जैसे की भोजपुरी फिल्म देख रहे है. ऐसा लग रहा था. यह फिल्म तो नहीं चल पाएगी.
Comments