बॉयकॉट हो सकती है ब्रह्मास्त्र
७ सितम्बर को फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा की टीम का मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल के मंदिर के बाहर जबरदस्त विरोध हुआ. रणबीर कपूर व अलिया भट्ट को काले झंडे दिखाए गए. रणबीर के विरुद्ध गौ मांस खाने की शौकीनियत का विरोध किया गया. यह दोनों महाकाल मंदिर में नहीं घुस सके. बाद में ब्रह्मास्त्र की टीम ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस की. अयान मुख़र्जी ने इस घटना पर निराशा जताई. परंतु अयान को यह समझाना होगा कि जब आप किसी धर्म विशेष पर फिल्म बनाते है, तब आपको ध्यान रखना होगा कि आप स्वयं को और अपनी टीम कोई साफ़ रखे.
वैसे भी वास्तव में रणबीर कपूर स्वयं को लम्पट रूप में रखने में विश्वास करते है. अलिया भट्ट तो कई बार दर्शकों को चेतावनी दे चुकी है कि वह उनकी फिल्म न देखे.
साथ ही अंदरूनी खबर यह भी है कि फिल्म ब्रह्मास्त्र को हिट करवाने के लिए १६ सितम्बर को सिनेमा दिवस बताकर ३०० रुपये का टिकट सिर्फ ७५/- में हिन्दु दर्शको देने की तैयारी करण जौहर ने की है.
फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा का यही हाल रहा तो रिलीज होने के पहले ही यह फिल्म बॉयकॉट हो सकती है.
फिल्मी जानकारो के मुताबिक अब तक हिंदी फिल्मों में हिंदू देवी-देवताओ का बहुत मजाक उडाया है, लेकिन अब इंटरनेट के आधुनिक युग में
सिने दर्शक जागृत हो गया है और वह अपना विरोध तुरंत ही सोशल मीडिया पर लिख देता है.
धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा के मुख्य कलाकार हैं - अमिताभ बच्चन; रणबीर कपूर; आलिया भट्ट; मौनी राय; अक्किनेनी नागार्जुन.
Comments