क्या होगा करण जौहर की ब्रह्मास्त्र का हश्र ?
फिल्मी जानकार कहते हैं कि अब तक हिंदी फिल्मों में हिंदू देवी-देवताओ का मजाक कलाकारों ने बहुत उडाया है, लेकिन अब इंटरनेट के आधुनिक युग में सिने दर्शक जागृत हो गया है और वह अब कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा.
बॉलीवुड मार्केट के संपादक शंकर मराठे कहते हैं कि फिल्म पीके में मिस्टर परफेक्शनिस्ट कलाकार आमिर खान ने हिंदू देवी-देवताओ का मजाक उडाया और उसका खामियाजा उनकी हाल ही में रिलीज फिल्म को भुगतना पडा. दर्शको ने तो इस कलाकार की फिल्म को ही बॉयकॉट कर दिया था.
वैसे भी फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा में रणबीर कपूर चप्पल पहनकर मंदिर में घूसता है और इसी दृश्य की न्यूज टीवी चैनल पर वायरल हो रही है और सोशल मीडिया पर भी जोरो से वायरल हो रही है. इसी सीन के साथ फिल्म रिलीज होगी तो इससे हिंदु दर्शक नाराज हो सकते है और फिल्म को बॉयकॉट भी कर सकते हैं.
ज्ञात हो कि करण जौहर एक प्रसिद्ध भारतीय फ़िल्म निर्देशक, निर्माता, चलचित्र लेखक, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर, अभिनेता और टीवी होस्ट हैं। वह धर्मा प्रोडक्शन्स कम्पनी के मुखिया भी हैं। वह भारत और विश्व के सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले फ़िल्मो का उत्पादन करने के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन अब फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा को दर्शक बॉयकॉट कर सकते हैं और उसका बूरा असर धर्मा प्रोडक्शन्स कम्पनी पर जरूर पडेगा. कई सालो से कमाया हुआ बैनर का नाम एक ही झटके में मिट्टी में मिल जाएगा.
Comments