परदे के पीछे की कहानी - अमिताभ और किशोरदा की दोस्ती में क्यों आई थी दरार ?
शंकर मराठे - मुंबई, २५ नोव्हेंबर : किशोरदा तो शुरुआती दौर में सिर्फ राजेश खन्ना और देवानंद के लिए ही गाना गाते थे। फिर किशोरदा मस्तीभरे अंदाज में अमिताभ बच्चन के लिए भी गाना गाते थे और इनके सभी गीत हिट थे। इसके चलते किशोरदा और अमिताभ बच्चन के बीच अच्छी दोस्ती हो गई। फिल्म Don का सुपरहिट गाना -- खईके पान बनारस वाला। यह गाना तो किशोरदा ने पान खाकर ही गाया था।
अमिताभ और किशोरदा की दोस्ती में क्यों आई थी दरार...? इसकी भी अजब कहानी है। किशोरदा चाहते थे अमिताभ बच्चन उनकी फिल्म में मेहमान भूमिका अदा करें, क्योंकि उस समय अमिताभ बच्चन सुपरस्टार थे और किशोरदा की फिल्म फायदा हो सकता था। लेकिन अमिताभ ने काम करने से मना कर दिया। फिर क्या किशोरदा ने भी अमिताभ के लिए गीत गाना बंद कर दिया।
कुछ सालों तक इन दो कलाकारों के बीच दरार थी, लेकिन फिर कुछ Music Industry के दिग्गज लोगों ने अमिताभ और किशोरदा के बीच का मतभेद खत्म किया। फिर से किशोरदा अमिताभ के लिए गीत गाने लगे।
Comments