‘ब्लैकबोर्ड वर्सेज व्हाइटबोर्ड’ में अशोक समर्थ की धडाकेबाज डायलॉगबाजी

बारामती तालुका के एक छोटेसे गांव पवार वाडी के है अभिनेता अशोक समर्थ। अशोक ने अपने अभिनय क्षमता के बल पर बॉलीवुड़ इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाई है। शुरुआती के दिनों में मराठी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करने के बाद अशोक ने सही तरीके से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और ‘सिंघम’ व ‘सिंभा’ जैसे बिग बजट फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाया। धडाकेबाज डायलॉगबाजी व जबरदस्त अभिनय क्षमता की वजह से बॉलीवुड़ की फिल्मों में अशोक समर्थ का नाम हुआ है और अब अशोक की तिसरी हिंदी फिल्म ‘ब्लैकबोर्ड वर्सेज व्हाइटबोर्ड’ १२ अप्रैल को सभी जगह रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म अशोक ने जबरदस्त और डैशिंग रोल निभाया है। अब अशोक का रोल किस तरह से धडाकेबाज होगा, यह देखना है तो जरुर १२ अप्रैल को सिनेमाघरों में हिंदी फिल्म ‘ब्लैकबोर्ड वर्सेज व्हाइटबोर्ड’ देख लिजिए।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर