प्राची देसाई २९ अप्रैल को दुबई में होनेवाले इंडिया फैशन एंड लाइफस्टाइल कोन्फ़्लुएन्स में वॉक करेंगी।

टेफ्ला इस साल २९ अप्रैल को दुबई में इंडिया फैशन एंड लाइफस्टाइल कोन्फ़्लुएन्स का आयोजन कर रही है, जहां  बॉलीवुड एक्ट्रेस प्राची देसाई रैंप पर वॉक करेंगी। इस एक दिन के इवेंट में फैशन, ज्वेलरी, लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट से जुड़े लोगों को अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।

इंडिया फैशन एंड लाइफस्टाइल कोन्फ़्लुएन्स नए डिज़ाइनर और ब्रांड को अपने नए और ज़्यादा ग्राहक तक पहुंचाता है.ये इवेंट मुंबई, दिल्ली और दुबई में होता है।

इस साल जो डिज़ाइनर इस फैशन शो में हिस्सा ले रहे हैं उनमे हैं - अस्मा सुलेमान, गगन कुमार, बानी पसरीचा, बिनल शाह, सोनाली जैन। इस शो में प्राची देसाई रैंप पे वाक करेंगी और ब्रांड को सम्मानित भी करेंगीं। इस शो में ऋतुराज मोहंती जो इंडिया के फर्स्ट रॉस्टर हैं, वो लाइव परफॉर्म करेंगे।

असीम सिंह जो टेफ्ला के डायरेक्टर हैं, वो कहते हैं की मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है क्यूंकि मैं नए डिज़ाइनर को इंटरनेशनल प्लेटफार्म तक ले जा रहा हूँ।

ज़्यादा जानकारी के लिए यहाँ संपर्क करें - www.iflc.in/ www.teflas.com

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर