एक रूपए में डायलीसिस होगा कांदिवली वेस्ट के मातोश्री जयाबेन हिम्मतलाल शाह चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल में।


मातोश्री जयाबेन हिम्मतलाल शाह चैरिटेबल ट्रस्ट के भावेश शाह और ब्राईट आउटडोर मीडिया के योगेश लखानी और अन्य ट्रस्टी ने कांदिवली वेस्ट के धानुकरवाड़ी में फ्री डायलीसिस हॉस्पिटल खोला है, जहां ग़रीबों का डायलीसिस सिर्फ एक रूपए में होगा। एक हज़ार से ज़्यादा मेहमान इस हॉस्पिटल के उद्घाटन पर आए। पदमश्री अनूप जलोटा, आरती नागपाल, निकिता रावल, जसलीन मथारू, एकता जैन, मनोज जोशी, मुकेश ऋषि, सिंगर मधुश्री खास इस इवेंट के लिए आए। यह एन जी ओ पिछले ग्यारह साल से बोरीवली वेस्ट में कार्य कर रहा है। यह एन जी ओ हर महीने ३५० से ज़्यादा ग़रीब परिवार को मुफ़्त में अनाज देता है। यह एन जी ओ फ्री मेडिकल कैंप लगाते है, ब्लड डोनेशन कैंप लगाते हैं, सीनियर सिटीजन को टिफ़िन देते हैं और न जाने क्या क्या कार्य करते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर