हरेश पटेल प्रजेंटेड हिंदी फिल्म् ‘दहिसर चेक नाका’ का भव्य मुहूर्त

हिंदी फ़िल्म दहिसर चेक नाका का महूरत गाने की रिकॉर्डिंग से हुआ।

ए भोले गुरूजी प्रोडक्शनन (रूचित पटेल) के बैनर तले बनी और एडी फिल्म्सह, हरेश पटेल प्रजेंटेड हिंदी फिल्म् ‘दहिसर चेक नाका’ का भव्य मुहूर्त मुंबई के गोरेगांव स्थित कृष्णाि स्टूूडियो में संपन्ने हुआ। इस मौके पर फिल्मू इंडस्ट्री  के कई जानीमानी हस्तियां मौजूद रहीं। सबों ने फिल्म  की सफलता के लिए कामना की और फिल्मि के रायटर – डायरेक्टार अनिल नरयानी को बधाई दी। अनिल नरयानी लीक से हटकर फिल्मम बनाने में माहिर हैं। उनके लिए भाषा की कोई सीमा नहीं है। कहानी और फिल्मा की प्रभावकता उनके लिए महत्वरपूर्ण होती है, यही वजह है कि उनकी फिल्मों  का स्तीर काफी उच्चल होता है। फिल्मत के प्रोड्यूसर हरेश पटेल हैं।
‘दहिसर चेक नाका’ अनिल नरयानी की ऐसी ही एक फिल्म  है, जिसका भव्ये मुहूर्त आज संपन्नी हुआ। मुहूर्त के दौरान अनिल ने बताया कि फिल्म‍ में कंगना शर्मा, रौशलन मुमतजा, रूसद राणा, सृजिता घोष, मुकूल देव, मरियम जाकरिया, अरूण बक्क्षी , अतुल भारत पार्चर, नवीन प्रभाकर, मिथिलेश तिवारी, सेजल मनदिवा मुख्यद भूमिका में होंगे। फिल्मय की शूटिंग जल्द‍ ही शुरू की जायेगी। फिल्म  में म्यू्जिक काशी रिचर्ड का होगा और डीओपी  वीरल पटेल का होगा। अनिल के अनुसार, फिल्म  की कहानी एक चेक नाके की है। इसलिए इसमें रोमांच का भरपूर डोज मिलेगा। हमारी कोशिश है कि फिल्म  का निर्माण ऐसा हो कि दर्शक खुद को ठगा महसूस न करें। इसकी पटकथा काफी खूबसूरत है। फिल्म  में दर्शकों को बहुत कुछ नयापन देखने को मिलेगा। फिलहाल तो अब हम जल्द  ही इसी शूटिंग को जायेंगे। फिल्म  अगले साल रिलीज होगी।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर