मराठी फिल्म ‘माझ्या बायकोचा प्रियकर’ का फस्टलुक पोस्टर लांच
राजकला मूवीज एंड
बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा. लि. के बैनर तले निर्मित मराठी
फिल्म ‘माझ्या
बायकोचा प्रियकर’
का फस्टलुक पोस्टर लांच किया गया है। फिल्म के निर्माता दिपक रुईया, प्रदिप के शर्मा, राजेंद्र गोयंका, अनिता शर्मा, धवल जयंतीलाल गाडा व अक्षय जयंतीलाल गाडा है। साथ ही सह-निर्माता
रेश्मा कडाकिया, कौशल कांतिलाल गाडा, निरज गाडा है।
स्टोरी व डायरेक्शन – राजीव एस रुईया का है। म्यूजिक विवेक कार, राजू सरदार व प्रभाकर नरवडे का है तो गीतकार है सुरेश पिल्लाई व
अभय इनामदार। फिल्म के मुख्य कलाकार
प्रियदर्शन जाधव,
अनिकेत विश्वासराव,
भाग्यश्री मोटे,
अंशुमन विचारे, भारत गणेशपुरे, प्रिया गमरे, पदम सिंह, सुरेश
पिल्लाई, अनुपमा ताकमोघे, स्वाती
पानसरे व अन्य है। यह फिल्म २३ नवंबर,
२०१८ को सभी जगह रिलीज होने वाली है। प्रस्तुतकर्ता व ड्रिस्टीब्यूटर पेन इंडिया
लिमिटेड है। जी म्यूजिक ने इसका संगीत रिलीज किया है।
Comments