Happy Birthday To Aishwarya Rai - 1st November

ऐश्वर्या राय बच्चन ऐश के नाम से भी मशहूर, भारतीय सिनेमा की एक प्रमुख अभिनेत्री हैं। १९९४ में मिस इंडिया प्रतियोगिता की उपविजेता रहने के बाद उसी साल उन्होंने विश्व सुन्दरी प्रतियोगिता जीती थी। ऐश्वर्या राय ने हिन्दी के अलावा तेलगू, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी फिल्मो में भी काम किया है। जन्म: 1 नवंबर 1973 (आयु 44 वर्ष), मैंगलुरु ऊंचाई: 1.7 मी पति/पत्नी: अभिषेक बच्चन (विवाह 2007) बच्चे: आराध्या बच्चन उम्र के इस पायदान पर ऐश्वर्या का जलवा कम नहीं हुआ है। दिन-ब-दिन उसकी खूबसूरती में चार चांद लगते हुए नजर आ रहे है। इसलिए तो बॉलीवुड़ की फिल्मों में अपने से कम उम्र के नायकों के साथ भी उतनी ही ग्लैमरस तरीके से काम करती हुई नजर आ रही है। ऐश्वर्या का काम करने का अंदाज देखकर तो उनके फैंन्स भारत के साथ-साथ विदेशों में भी है। ऐश्वर्या राय ने हिंदी फिल्मों में कई तरह के रोल निभाए है। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म ‘बंटी और बबली’ में डांस करके सभी को चौंकाया था, तो फिल्म ‘धूम २’ में रितिक रोशन के साथ जबरदस्त किसिंग सीन देकर बॉलीवुड़ में हंगामा खड़ा किया था।...