सोनल चौहान, मधुरिमा तुली, सोनाली राऊत, आर जे मलिश्का और रेनी ध्यानी ने रैंप पर वाक किया एक्सेस लाइफ एनजीओ के लिए सोफिटेल होटल में



रैफेल डिजाईन इंटरनेशनल मार्केटिंग टीम ने अपलाउज़ फॉर अ कॉज़ फैशन शो प्लान किया जिसके माध्यम से वो कुछ फण्ड जमा कर सके एक्सेस लाइफ एन जी ओ के लिए जो बच्चों के कैंसर ट्रीटमेंट के लिए मदद प्रदान करती है। इवेंट सोफिटेल होटल में हुआ जहाँ सागरिका छेत्री ने एंकरिंग की। केन फर्न्स स्टाइलिस्ट ने शो शुरू किया जिसकी शो स्टॉपर मधुरिमा तुली थीं। बाद में रेने ध्यानी ने वाक किया स्टाइलिस्ट च्लोए के लिए। सोनाली राउत ने वाक किया देव सूद के लिए। आर जे मलिश्का और सोनल चौहान ने अंतिम में वाक किया सुजाता संजय के लिए। पूरा हॉल मेहमानो से भरा था। सभी कलाकारों ने इस इवेंट में आकर सोशल कॉज़ का सपोर्ट किया। 

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर