गायिका – मनीषा अग्रवाल



जयपुर राजस्थान की रहनेवाली मनीषा अग्रवाल और भजन सम्राट अनूप जलोटा की मधुर आवाज़ में गायी एल्बम मैं हूँ मीरा दो साल की मेहनत का कमाल है। इस एल्बम का संगीत दिया है ग्रैमी अवार्ड विजेता पंडित विश्व मोहन भट्ट ने। इस एल्बम में कुल नौ भजन हैं - चल वही देश, म्हणे चाकर राखो जी जैसे मोहक मीरा के  भजन हैं। एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी ने इस एल्बम को मुंबई में जुहू स्थित इसकॉन के ऑडोटोरियम हॉल में रिलीज़ किया गया।  

मनीषा अग्रवाल बचपन से ही श्रीकृष्ण की दीवानी थी। मंदिरों में भजन गाना, नृत्य करना और कन्हैय्या की भक्ति करना। बचपन से घर में पूजा-पाठ और अनुपम भक्ति का वातावरण होने की वजह से मनीषा जी का लगाव ज्यादा कृष्ण-भक्ति की ओर बढ़ता ही चला गया।

इस एलबम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए गायिका मनीषा अग्रवाल ने बताया कि रोम रोम में रम रहा है श्याम-घनश्याम, मैं हूं मीरा, मैं शक्ति हूं, मैं भक्ति हूं, मैं चैतना हूं आदि जैसे कई नाम नंदलाल ब्रिजबाल के है। 

इस एलबम के पहले पधारो मारे देश यह प्रोजेक्ट पर काम किया था और यह राजस्थान दिवस पर समर्पित किया गया। फिर मुझे मीरा पुकारने लगी, मन की मीरा को साकार करने के लिए मैंने पंडित विश्व मोहन भट्ट से चर्चा की। इस एलबम के लिए कुछ मीरा के पद चुने गए और नए गीत भी लिखे गए। दो साल की मेहनत के बाद अब यह मेहनत रंग लाई है और दर्शकों के सामने इस दीपावली पर मैं हूं मीरा पेश कर रही हूं।

इतना तो कहो गीरधारी और होली खेळत है नंदलाला... के वीडियो को बखूबी राजस्थान के मनमोहक लोकेशन पर शूट किया गया है। इस वीडियो में भजन सम्राट अनूप जलोटा, पंडित विश्व मोहन भट्ट और मनीषा अग्रवाल काम किया है। मीरा के त्याग और समर्पण की बात इस एलबम में साबित हो रही है। मीरा का श्रृंगार है कृष्ण, मीरा का अनुराग है कृष्ण।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर