मिस्टी मुखर्जी ने अपना जन्मदिन परिवार वाले और दोस्तों के साथ घर पर मनाया
एक्ट्रेस मिस्टी मुख़र्जी
ने अपने जन्मदिन पर कुछ ख़ास दोस्तों को अपने घर
पर आमंत्रित किया। मिस्टी मुखर्जी और उसके भाई सम्राट ओमकारा मुखर्जी
ने मिलकर जन्मदिन पर फिल्म की कंपनी ७ एंजेल्स प्रोडक्शन शुरू किया। मिस्टी
ने एक नहीं बल्कि कई केक काटे अपने
जन्मदिन पर। उनके पिता सी मुखर्जी, माता
शुक्ला मुखर्जी ने ढेर सारा
आशीर्वाद दिया। बाद में गायक शबाब साबरी, संचिति सकट और एकता जैन ने गाकर मिस्टी को जन्मदिन की और
प्रोडक्शन कंपनी शुरू करने की बधाई दी।
Comments