जे पी दत्ता ने हिंदी फ़िल्म ऐ वतन का फर्स्ट लुक और संगीत लॉन्च किया
निर्माता वेद और विजेता गाँधी
ने जे पी दत्ता को अपनी हिंदी फिल्म ऐ वतन के संगीत और फर्स्ट लुक लॉन्च
करने के लिए अँधेरी के स्टूडियो में आमंत्रित किया। के सी बोकाडिया और
विधायक बलदेव खोसा भी इवेंट पे आये। फिल्म के कलाकार सम्राट मुख़र्जी और
तरुण खन्ना भी इवेंट पे आये। संगीतकार जयदेव कुमार
,निर्देशक तरुण वाधवा और गीतकार नक़्श
ल्यालपुरी भी इवेंट पे आये। फिल्म जो
शहीद भगत सिंह की कहानी है और आज़ादी की
है, १४ अगस्त को समस्त भारत में रिलीज़ होगी।
Comments