आदित्य पंचोली ने वीजे भाटिया को फिल्म लाखों हैं यहाँ दिलवाले की शूटिंग पर थप्पड़ मारा।





निर्माता निर्देशक मुन्नवर भगत की पहली हिंदी फिल्म लाखों हैं यहाँ दिलवाले की शूटिंग पर आदित्य पंचोली ने फिल्म के हीरो वीजे भाटिया को एक ज़ोरदार थप्पड़ जड़ दिया पूरी यूनिट के सामने। वीजे ने बताया की आदित्य सर शूटिंग पे आये और आते ही बिना कुछ बोले मुझे ज़ोर का थप्पड़ मार दिया और साथ ही कई गन्दी गालियां देते रहे और वो भी एक घंटे तक। मैं डर गया था और मुझे शूटिंग भी पूरी करनी थी। मैं बेबस होकर दिन भर शूटिंग करता रहा।मेरा फिल्म में सिर्फ दो ही सीन है आदित्य के साथ पर पता नहीं क्या हुआ उन्होंने ऐसा क्यों किया। 

लाखों हैं यहाँ दिलवाले एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म है जिसमे १९६० के दसक के एक नहीं बल्कि ११ सदाबहार गाने हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर