हॉलीवुड से मुकाबले के लिए आ रही अजय की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’
अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ सरगढ़ी की लड़ाई पर आधारित है और हालीवुड की मशहुर
फिल्म ‘300’ जैसी शानदार होगी। बतौर निर्देशक अपनी पिहली फिल्म ‘शिवाय’ की रिलीज की तैयारी में लगे 46 वर्षीय अजय इस फिल्म का काम का पूरा होते ही ‘सन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग शुरू करेंगे।
देवगन
ने ट्वीट किया कि ‘सन ऑफ सरदार’ के लिए
आपकी शुभकामनाएं चाहिए। सरगढ़ी की लड़ाई पर आधारित यह फिल्म हालीवुड फिल्म ‘300’ के स्तर की होगी। सरगढ़ी की लड़ाई सिख रेजीमेंट की
चौथी बटालियन के 21 सिखों द्वारा 12 सितंबर
1897 को लड़ी गई थी।
यह
पहला मौका नहीं है जब अभिनेता अजय देवगन बड़े पर्दे पर कोई ऐतिहासिक चरित्र अदा
करते नजर आएंगे। इससे पहले भी वह फिल्म ‘द
लैजेंट ऑफ भगत सिंह’ में भगत सिंह का किरदार अदा कर चुके हैं। इस फिल्म के
लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था। ‘सन ऑफ
सरदार’ 2017 की दीपावली में बड़े पर्दे पर नजर आएगी।
Comments