सोनाक्षी सिन्हा दाऊद की बहन 'हसीना' का किरदार निभाएंगी
बॉलीवुड
में बायोपिक का
दौर चल रहा है और अब एक और बायोपिक की तैयारी चल रही है. मुंबई के अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद
इब्राहिम 12 भाई-बहन
थे.
उनकी बहन हसीना पार्कर उनकी सबसे करीबी मानी जाती थी लेकिन 2012 में हसीना की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. अब इस कहानी को डायरेक्टर अपूर्वा लाखिया डायरेक्ट करने जा रहे हैं.
'हसीनाः द क्वीन ऑफ मुंबई' में हसीना के किरदार के लिए सोनाक्षी सिन्हा को फाइनल कर लिया गया है. फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी और इसमें हसीना की जिंदगी के 40 सालों को दिखाया जाएगा.
Comments