आदित्य पंचोली फिल्म लाखों हैं यहाँ दिलवाले की शूटिंग करते समय हाथ जलने से बाल बाल बचे
ऐसा कहा जाता है की आग से कभी नहीं खेलना चाहिए क्यूंकि कभी भी वो लग सकती है - ऐसा ही हुआ हमारे एक्टर आदित्य पंचोली के साथ। हाल ही में जब आदित्य अपनी फिल्म लाखों हैं यहाँ दिलवाले की शूटिंग कर रहे थे, उन्हें प्लेट में कपूर जलाना था और आरती करनी थी अपने को एक्टर कृतिका गायकवाड़ की, पर आदित्य सीन में इतना घुस चुके थे की उन्हें पता ही नहीं चल रहा था की प्लेट गरम हो रही है। निर्माता निर्देशक मुन्नवर भगत के कट बोलने के बाद भी वो सीन में आरती कर रहे थे। जैसे ही उन्हें ज़ोर से कट सुनाई दिया तो वो दर्द से चिल्लाने लगे क्यूंकि उनकी हथेली सूज गई थी और उँगलियाँ जल गई थी। इसे कहते हैं कमाल का एक्टर। ये फिल्म ४ सितम्बर को समस्त भारत में रिलीज़ होगी और ख़ास बात इस फिल्म की ये है इसमें ग्यारह सदाबहार गाने हैं १९६० के दसक के।
Comments