कादर खान, ओम पूरी, रज़्ज़ाक खान और फौज़िया अर्शी फिल्म होगया दिमाग का दही के प्रेस मीट पर आए
निर्माता, निर्देशक और संगीतकार
फौज़िया अर्शी ने अपनी हिंदी फिल्म ‘हो गया दिमाग का दही’ का प्रेस मीट अंधेरी के क्लासिक क्लब में आयोजित किया, जहाँ फिल्म के कलाकार कादर खान, ओम पूरी और रज़्ज़ाक खान आए। कादर खान समय पर आकर मीडिया से मिले। बाद में ओम
पूरी और रज़्ज़ाक खान ने आकर फिल्म के बारे में मीडिया को बताया। फिल्म १६
अक्टूबर को समस्त भारत में रिलीज़ होगी। फौज़िया ने मीडिया और कलाकारों
का धन्यवाद किया। राजपाल यादव और संजय मिश्रा नहीं आ पाए, क्यूंकि वो मुंबई में नहीं थे। ज़ी म्यूजिक कंपनी इस फिल्म का संगीत
एक हफ्ते में रिलीज़ करेगी। कादर खान दस साल बाद इस फिल्म से वापसी कर
रहे हैं।
Comments