देखिए लारा दत्ता का 'सिंह इज ब्लिंग' में स्पेशल लुक

दो अक्टूबर को प्रदर्शित होने वाली फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' में लारा दत्ता अरसे बाद नजर आएंगी। वे फिल्म में एक ट्रांसलेटर के रोल में हैं। उनका किरदार एमीली, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन की लव स्टोरी में समस्याएं पैदा करता है। 
लारा कहती हैं, "मैं फिल्म में एमीली उर्फ इमली बनी हूं। मैं गोवा से हूं जिसे अक्षय और उनके साथी, सारा (एमी) से होने वाली  बातचीत के अनुवाद करवाने के लिए हायर करते हैं। इस रोल को किस तरह निभाया जाए इसका फैसला, निर्देशक, निर्माता और मैंने किया था, जिसे मूर्त रूप दिया है फिल्म के स्टाइलिस्ट अरून ने।" 

निर्माता अश्विनी यार्डी कहते हैं,"लारा का फिल्म में बहुत खास रोल है और वह एमी और अक्षय की जिंदगी में उथलपुथल के लिए जिम्मेदार होती है।" 

Comments

Popular posts from this blog

शेखर सुमन का नया शो 'सक्सेस स्टोरीज – जमीन से फलक तक – सीजन १' ज़ी बिज़नेस पर

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे