फिल्म 'यमला पगला दीवाना-2' के संगीत लांच
मुंबई। फिल्म 'यमला पगला दीवाना-2' के संगीत लांच के अवसर पर अभिनेता शाहरुख खान, आमिर खान, रितिक रोशन, रितेश देशमुख, निर्देशक कुणाल कोहली अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा और जूही चावला जैसी फिल्मी हस्तियां उपस्थित हुईं। इस मौके पर फिल्म के मुख्य कलाकार सनी देओल और बॉबी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र के साथ इसके गाने 'मैं ऐदा ही नचना' पर डांस भी किया। डांस के बाद धर्मेंद्र ने कहा कि मैं खुद को हमेशा सर्वश्रेष्ठ डांसर कहना चाहता हूं। मेरे बेटे सनी ने यह गाना खास कर मेरे लिए लिखा है। धर्मेंद्र ने उनका साथ देने के लिए बॉलीवुड में उनके सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Comments