कलर्स चैनल पर 1 जून से झलक सीजन -6 का जलवा
कलर्स चैनल अपने दर्शकों के लिए डासिंग रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन - 6 लेकर आ रहा है। एक जून से कलर्स पर प्रसारित होने वाले झलक दिखला जा सीजन 6 में धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित, बॉलीवुड के मशहूर नृत्य निर्देशक रेमो डिसूजा और फिल्मकार करण जौहर अपनी कसौटी पर प्रतियोगियों के डांस को परखेंगे। अमेरिका के प्रसिद्ध डांसिंग शो डांसिग विद द स्टार्र पर आधारित झलक दिखला जा के छठे सीजन मे 12 प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं।
झलक दिखला जा सीजन - 6 को कपिल शर्मा और मनीष पॉल होस्ट करेंगे। कलर्स पर यह डांसिग रियालिटी शो 1 जून से रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा। यह रियलिटी शो शनिवार और रविवार को दिखाया जाएगा।
Comments