यशराज बैनर के साथ काम करना एक बड़ी उपलब्धि है - रिद्धी
रिद्धी आजकल लोकप्रिय धारावाहिक लागी तुझसे लगन में एक सीधी-साधी भोली-भाली लड़की सुप्रिया के चरित्र से दर्शकों की वाहवाही लूट रही है। जबकि इसके पहले रिद्धी झुमे जिया रे, हिंदी हैं हम, माता पिता के चरणों में स्वर्ग में अभिनय कर खासी लोकप्रियता हासिल कर चुकी है। इसके अलावा रिद्धी यशराज बैनर के धारावाहिक सेवन और सब टीवी पर बहुत जल्द प्रसारित होने वाले धारावाहिक दिल है छोटासा में रागिनी नाम की बेवकूफ लड़की की मुख्य भूमिका में जल्द दिखाई देंगी।
धारावाहिकों के साथ-साथ फिल्मों में भी अपनी मुक्कमल पहचान बनाने की ख्वाहिश रखने वाली रिद्धी भविष्य में संजय लीला भंसाली, फरहान अख्तर, आमिर खान, आदित्य चोपड़ा, करण जौहर जैसे निर्देशकों के अलावा शाहरुख खान जैसे अभिनेता के साथ भी काम करना चाहती है। साथ ही किसी फिल्मों में डान्सर जैसे चरित्र को निभाना चाहती है। बहरहाल रिद्धी यशराज बैनर के साथ काम करने को एक बड़ी उपलब्धि मानती है।
Comments