प्रेम पुजारन की निगेटीव कटिंग संपन्न

अमीरा आर्ट कृत भोजपुरी फिल्म प्रेम पुजारन की निगेटीव कटिंग मूवी लैब में संपन्न हुई है। इस कार्य का शुभारंभ फिल्म के निर्देशक तेजेश अखौरी के हाथों संपन्न हुआ।
प्रेम पुजारन के लिए गीत लिखे हैं नवाव आरजू, विनय बिहारी और डा रकीम गाजीपुरी ने, जिसे संगीत से संवारा है संजीव राणा ने। मुख्य कलाकार हैं - महेश राजा, कल्पना शाह, निलिमा सिंह, माया यादव, अनीता आर्या, अमित शाह, विपिन सिंह, सीमा सिंह, रीना सिंह और एहसान खान। अतिशीघ्र फिल्म का भव्य प्रदर्शन संपूर्ण भारत में एक साथ होगा।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर