अरबाज खान बने स्टील के ब्रांड एम्बेसेडर

जमाने के साथ हर काम में बदलाव आता है। एक जमाना वह था जब कलाकार व मॉडल्स किसी उत्पादन के प्रचार के लिए इसके विज्ञापन फिल्म की शूटिंग कर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाया करते थे पर आज यह बात नहीं रही है। आज कलाकारों में किसी बड़ी कंपनी का ब्रांड एम्बेसेडर बनने का चलन चल पड़ा है। इसके कारण कंपनी हेगेमोन ने बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता अरबाज खान को ब्रांड एम्बेसेडर के तौर पर अपने साथ जो़ड़ा है। अब इस कंपनी के ब्रांड एम्बेसेडर होने के नाते अरबाज ने इस स्टील कंपनी के सिलसिले में बनाई गई विज्ञापन फिल्म की शूटिंग मुंबई के फिल्मीस्तान स्टूडियो में हाल ही में पूरी की।
पूर्व में अरबाज खान ने एक कॉफी की ब्रांड के लिए विज्ञापन फिल्म में काम किया था और तब मलैका अरोरा ने इसमें उनके साथ काम किया था। इसी फिल्म के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ी और बाद में दोनों ने शादी कर ली। यानि कि अरबाज को विज्ञापन फिल्म की बदौलत नीजी जीवन में भी फायदा ही हुआ है और अब उम्मीद करनी होगी कि इस स्टील कंपनी की विज्ञापन फिल्म की बदौलत अरबाज की पहचान स्टीलमैन के तौर पर बन जाए।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर