चुटकी भर सिंदूर


रोज फिल्म क्रिएशंस कृत चुटकी भर सिंदूर अलौकिक और दिव्य शक्तियों से भरपुर एक सामाजिक फिल्म है। इस फिल्म में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि कुछ चीजें एसी भी होती है कि जो इंसान के लिए अजूबा और विलक्षण होती है। हमारा दिमाग इन बातों को सिरे से खारिज करता रहता है, पर अंतत उनकी अधीनता स्वीकारनी पड़ती है। निर्माता आर के भगत की फिल्म चुटकी भर सिंदूर में एक कापालिक दंपती के एसे ही विलक्षण और चौंकाने वाले करतबों का रोचक वर्णन है। यह कापालिक कंपती दो बच्चों की देखरेख १८ वर्ष तक महजइस लालच में करते हैं कि अपनी दिव्य सिद्धी के लिए चन्दग्रहण की रात उनकी बलि दे देंगे। लेकिन चुटकी भर सिंदूर अपना कमाल कैसे दिखाता है, यही है इस फिल्म का रोमांचक पहलू, जिसे आप जरुर देखना चाहेंगे। तैयार रहिए, अतिशीघ्र प्रदर्शित होने जा रही है अनिकेत मिश्रा द्वारा निर्देशित चुटकी भर सिंदूर। इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं विनय आनंद, प्रिया शर्मा, राजकुमार साजन, सुंगधा, उमेश सिंह, निलिमा सिंह और आदि। यह साई बाबा मूवीज की प्रस्तुति है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर