फिल्म रोक के निर्माता - कृष्ण चौधरी
बॉलीवुड में नए और उभरत हुए फिल्मकारों का निरंतर आगमन हो रहा है। ग्लोबल कार्पोरेट कल्चर का फंडा अपनाते हुए अनेक फिल्मकारों - निर्माताओं को बॉलीवुड आकर्षित कर रहा है। मुंबई और बाहर के भी अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों को बॉलीवुड में भी अपना व्यवस्या करना लुभा रहा है और क्यों न लुभाए। आज बॉलीवुड ने लोकल से हॉलीवुड यानी ग्लोबल धरती में अपनी पहचान बनाई है। उसी के आकर्षण में आए है उभरते उदीयमान निर्माता कृष्ण चौधरी। वे मूल रुप से दिल्ली निवासी है और फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अपने कदम बढ़ा रहे हैं।
फिल्म रोक के बारे में कृष्ण चौधरी बताते हैं कि यह फिल्म आइकोन फिल्म के बैनर तले बन रही है व इसमें निर्माता के रूप में मेरे साथ सदाबहरा हीरो सुमित सहगल व विपिन जैन भी है। अपने ग्लैमर के लिए मशहुर दो हीरोइनें तनुश्री दत्ता व उदिता गोस्वामी एक साथ पहली बार सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म रोक में काम कर रही है। रोक एक हॉरर कहानी है जो सुपर नेचुरल होने के साथ प्रत्यक्ष अनुभवों पर भी आधारित है जो दर्शकों को उसके डरावनेपन व सस्पेंस के कारण पैदा होने वाले मनोरंजन के कारण दर्शकों को फिल्म के अंत तक अपनी सीट से बांधे रखेंगी। फिल्म का निर्देशन कर हे हैं राजेश रणशिंगे जो इसके पहले कई डरावने हॉरर टीवी सीरियल बना चुके हैं।
फिल्म रोक के बारे में कृष्ण चौधरी बताते हैं कि यह फिल्म आइकोन फिल्म के बैनर तले बन रही है व इसमें निर्माता के रूप में मेरे साथ सदाबहरा हीरो सुमित सहगल व विपिन जैन भी है। अपने ग्लैमर के लिए मशहुर दो हीरोइनें तनुश्री दत्ता व उदिता गोस्वामी एक साथ पहली बार सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म रोक में काम कर रही है। रोक एक हॉरर कहानी है जो सुपर नेचुरल होने के साथ प्रत्यक्ष अनुभवों पर भी आधारित है जो दर्शकों को उसके डरावनेपन व सस्पेंस के कारण पैदा होने वाले मनोरंजन के कारण दर्शकों को फिल्म के अंत तक अपनी सीट से बांधे रखेंगी। फिल्म का निर्देशन कर हे हैं राजेश रणशिंगे जो इसके पहले कई डरावने हॉरर टीवी सीरियल बना चुके हैं।
Comments