Films Today & Nana-Nani Foundation – 1st Dream Achievers Awards

अमीषा पटेल, उदित नारायण, प्रेम चोपड़ा, धीरज कुमार और अन्य को ड्रीम अचीवर्स अवार्डस से नवाज़ा गया।

श्याम सिंघानिया जो एनार ग्रुप के चेयरमैन हैं और राजेश श्रीवास्तव जो फ़िल्म्स टुडे मैगज़ीन के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, दोनों ने मिलकर ड्रीम अचीवर्स अवार्ड का आयोजन मुंबई के द क्लब में रखा, जहां फ़िल्मी सितारे, मेहमान और समाजसेवक को आमंत्रित किया गया। अवार्ड फंक्शन में महाराष्ट्र के गवर्नर श्री भगत सिंह कोश्यारी मुख्य अतिथि थे। इन्होने कलाकारों और अलग अलग क्षेत्र में सामाजिक कार्य करने वाले लोगों को अवार्ड देकर उनका सम्मान किया। जी डी बक्शी (रिटायर्ड मेजर), बोलके जिनगुबाई (समाजसेवक), पदमश्री डॉक्टर सोमा घोष, शाहिदा गांगुली (एनकाउंटर स्पेशलिस्ट), कवि दीपक गुप्ता, पाखी हेगड़े, धीरज कुमार, वासु मंतेना, उदित नारायण, राम शंकर, स्नेहा शंकर, अमीषा पटेल, सुमित्रा पाटिल (जी एस टी डिप्टी कमिश्नर), सुनील सैतुअल, सैंडी कम्बोज, भावेश सिंह, राजू कारिया, प्रेम चोपड़ा, डॉक्टर सामंत, ब्रह्मानंद सिंह, संग्राम सिंह, ज्योतिका टांगरी, हेमंत ताँतिया (जॉइंट कमिश्नर कस्टम) और विभिन्न क्षेत्र से जुड़े लोगों को अवार्ड से नवाज़ा गया। लिज़ा मलिक, हर्षिता चौधरी, डॉक्टर सोम घोष, राम शंकर, उदित नारायण और अन्य कलाकारों ने अवार्ड में परफॉर्म किया। नाना नानी फाउंडेशन एक पब्लिक चैरिटी ट्रस्ट है, जो मुंबई में नाना नानी पार्क का देखभाल करती है और सीनियर सिटीजन का भी ख्याल रखती है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर