चंकी पांडे की पहली मराठी फिल्म विकून टाक

लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे फिल्म 'विकून टाक' से मराठी फिल्म में डेब्यू करने जा रहे हैं और फाइवस्टार होटेल में चंकी पांडे से एम. सूरज ने बातचीत की। इस फिल्म के बारे में चंकी ने कहा, "सामाजिक-कॉमेडी शैली की मराठी फिल्म करना हमेशा से मेरी लिस्ट में रहा है। मराठी ह्युमर की तुलना किसी से नहीं की जा सकती। मुझे इस भाषा से प्यार है। मुंबई में पैदा होने की वजह से मराठी बोलने में मुझे कभी परेशानी नहीं आई, क्योंकि हिंदी मेरी जहां मातृभाषा थी, वहीं मराठी मेरी पितृभाषा रही है।"
विकून टाक में अरब व्यक्ति के गेटअप में नजर आ रहे है। इस सवाल के जवाब में चंकी ने कहा कि यही तो मेरी कैरेक्टर की खासियत है और फिल्म का हाइलाइट प्वॉइंट भी है। इसलिए मेरे रोल के बारे में ज्यादा जानना है तो ३१ जनवरी को सिनेमाघरों में विकून टाक देखें। मेरा रोल बहुत ही मजेदार है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर