कश्मीरी पंडितों की कहानी को पर्दे पर
विधु विनोद चोपड़ा की आने वाली फिल्म 'शिकारा - अ लव लेटर फ्रॉम कश्मीरी पंडित' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म 'शिकारा' में १९९० में कश्मीर से निकाले गए कश्मीरी पंडितों की कहानी को पर्दे पर उतारा गया है। यह फिल्म उस दौरान कश्मीर से अपने घर छोड़ने को मजबूर हुए कश्मीरियों का दर्द बयां करती नजर आ रही है। फिल्म में दो नए चेहरों सादिया और आदिल खान को पर्दे पर लाया गया है।
Comments