फिल्म-'शहीद चंद्रशेखर आज़ाद' का संगीत रिलीज

आर एन फिल्म्स के बैनर तले निर्मित बायोपिक फिल्म-'शहीद चंद्रशेखर आज़ाद' का संगीत फिल्म निर्माता राजेश मित्तल ने किया। अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के जीवन वृत्त पर आधारित हिंदी फीचर फिल्म-'शहीद चंद्रशेखर आज़ाद' को मुम्बई की विख्यात फिल्म वितरण संस्था 'मित्तल एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग' के द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर 24 जनवरी को रिलीज  की जाएगी। फिल्मकार राजेश मित्तल द्वारा निर्देशित इस फिल्म की सह निर्मात्री निर्मला पॉल और  कार्यकारी निर्माता अरुण आर मित्तल,गीतकार नैय्यर जौनपुरी और संगीतकार दिनेशअर्जुना व वकील बाबू हैं। इस फिल्म के पूर्व झारखण्ड के धरती आबा क्रन्तिकारी बिरसा मुंडा के जीवन गाथा पर भी एक बायोपिक फ़िल्म-'बिरसा-द ब्लैक आयरन मैन' और ऐतिहासिक फ़िल्म-'झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई' फिल्मकार राजेश मित्तल बना चुके हैं

मुम्बई,उत्तरप्रदेश और झारखण्ड की धरती पे फिल्माई गई  इस बायोपिक फ़िल्म फ़िल्म के मुख्य कलाकार-हेमेन्द्र सिंह सोलंकी, अनिल धवन,सुरेन्द्र पाल,मिलिंद गुणाजी,अतुल कुलकर्णी,ऋषभ राज,रणजीत बिहारी,सुदर्शन आदि हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर