पदमश्री अनूप जलोटा और सोमा घोष ने सिंगापुर में हुए लिगेसी इंटरनेशनल बिज़नेस अवार्ड में शिरकत की।

फिल्मस टुडे के राजेश श्रीवास्तव और कराती अग्रवाल ने सिंगापुर में लिगेसी इंटरनेशनल बिज़नेस अवार्ड का आयोजन किया, जहाँ एक नहीं बल्कि नौ देश के लोगों को आमंत्रित किया गया। इस इवेंट में पदमश्री अनूप जलोटा और सोमा घोष भी आये। अमन वर्मा और सिमरन आहूजा ने अवार्ड में एंकरिंग की। इस मौके पर राजेश श्रीवास्तव ने बताया की दुनिया में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें ढूंढना है, उनका सम्मान करना है। इस अवार्ड के माध्यम से मैं लोगों का उत्साह बढ़ाना चाहता हूँ।

Comments

Popular posts from this blog

शेखर सुमन का नया शो 'सक्सेस स्टोरीज – जमीन से फलक तक – सीजन १' ज़ी बिज़नेस पर

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे