एक्ट्रेस मॉडल एकता जैन और श्री राजपूत ने अपनी कॉमेडी हिंदी फ़िल्म ‘शादी विथ जुगाड़’ के लिए फोटो शूट कराया।
मॉडल एक्ट्रेस एकता जैन और श्री राजपूत अच्छे
दोस्त हैं साथ ही कॉमेडी फ़िल्म ‘शादी
विथ जुगाड़’
में एक साथ काम भी कर रहे हैं। दोनों ने हाल ही में अपनी फ़िल्म के लिए फोटो शूट
कराया श्री सूत्रम स्टूडियो में। ये इनका २०१८ का पहला फोटो शूट है। फ़िल्म की पूरी
शूटिंग गुजरात में पूरी हो गयी है। फ़िल्म के निर्माता हैं श्री सूत्रम फिल्म्स और
निर्देशक हैं आज़ाद भारती।
Comments