Posts
Showing posts from October, 2009
चुटकी भर सिंदूर
- Get link
- X
- Other Apps
रोज फिल्म क्रिएशंस कृत चुटकी भर सिंदूर अलौकिक और दिव्य शक्तियों से भरपुर एक सामाजिक फिल्म है। इस फिल्म में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि कुछ चीजें एसी भी होती है कि जो इंसान के लिए अजूबा और विलक्षण होती है। हमारा दिमाग इन बातों को सिरे से खारिज करता रहता है, पर अंतत उनकी अधीनता स्वीकारनी पड़ती है। निर्माता आर के भगत की फिल्म चुटकी भर सिंदूर में एक कापालिक दंपती के एसे ही विलक्षण और चौंकाने वाले करतबों का रोचक वर्णन है। यह कापालिक कंपती दो बच्चों की देखरेख १८ वर्ष तक महजइस लालच में करते हैं कि अपनी दिव्य सिद्धी के लिए चन्दग्रहण की रात उनकी बलि दे देंगे। लेकिन चुटकी भर सिंदूर अपना कमाल कैसे दिखाता है, यही है इस फिल्म का रोमांचक पहलू, जिसे आप जरुर देखना चाहेंगे। तैयार रहिए, अतिशीघ्र प्रदर्शित होने जा रही है अनिकेत मिश्रा द्वारा निर्देशित चुटकी भर सिंदूर। इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं विनय आनंद, प्रिया शर्मा, राजकुमार साजन, सुंगधा, उमेश सिंह, निलिमा सिंह और आदि। यह साई बाबा मूवीज की प्रस्तुति है।
एकता कपूर का टीवी पर डबल धमाका
- Get link
- X
- Other Apps
एकता कपूर ने अभी तक क नाम के अक्षर से कई सीरियल बनाए और इन सीरियलों के जरिए अपनी टीवी की दुनिया में एक इमेज भी बनाई थी, लेकिन अब क अक्षर शायद लकी नहीं होने की वजह से एकता ने अब क की बजाय दूसरे नामों से सीरियल बनाए हैं। सोनी टीवी पर सीरियल बेताब दिल की तमन्ना है की कहानी तीन ऐसी लड़कियों की है जो गरीबी और लाचारी के चलते एक ऐसे दोराहे पर आकर खड़ी हो जाती हैं जहां उन्हें अपनी इज्जत दांव पर लगाना पड़ती है। इज्जत और परिवार व अपने लिए दो वक्त की रोटी में से किसी एक को चुनना पड़ता है। सीरियल में बड़ी बहन कंचर और मंझली शमोली को करना होगा ये बड़ा फैसला। एकता के कलर्स पर आ रहे दूसरे सीरियल बैरी पिया की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। बैरी पिया की अमोली विदर्भ के गरीब किसान की बेटी है। उसे अपने परिवार को बचाने के लिए गांव के ठाकुर के बुरे इरादों का सामना करना होगा।
इंटरव्यू - मुग्धा गोड़से
- Get link
- X
- Other Apps
मधुर भंडारकर की फिल्म ‘फैशन’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली मुग्धा गोडसे ‘ऑल द बेस्ट’ को लेकर उत्साहित हैं। इस समय वे मधुर की एक ओर फिल्म ‘जेल’ भी कर रही हैं। पेश है मुग्धा गोड़से से बातचीत : पहली फिल्म फैशन और आल दी बेस्ट में क्या फरक है ? दोनों ही फिल्मों का जॉनर बहुत अलग है। फैशन एक गंभीर किस्म की फिल्म थी, जबकि आल दी बेस्ट पूरी तरह से हास्य फिल्म है। यह एक बेहतरीन मनोरंजक फिल्म है। इसमें बेहतरीन एक्शन के साथ-साथ हास्य भी हैं। इस फिल्म में कई कलाकारो ने पहली बार एक साथ काम किया है ‘ऑल द बेस्ट’ कॉमेडी फिल्म है। क्या आप भी मानती हैं कि कॉमेडी करना कठिन है? मैं इस बात से सौ प्रतिशत सहमत हूँ। हँसाने के बजाए आँसू बहाने वाला शॉ़ट अभिनीत करना आसान है। हास्य किरदार निभाते समय कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है और टाइमिंग का महत्व बहुत बढ़ जाता है। ‘ऑल द बेस्ट’ में बिपाशा, अजय देवगन, संजय दत्त और फरदीन जैसे कलाकार हैं। इनके बीच आपको उभरने का अवसर मिला है? मेरा रोल सशक्त है। इन कलाकारों के बीच यदि मैं अपनी छाप छोड़ती हूँ तो इसे मैं अपनी सफलता मानूँगी। मैं तो इसे अपनी योग्यता साबित करने ...
पछाडलेला बाब्या आलाय बॉलीवुड मध्ये
- Get link
- X
- Other Apps
महेश कोठारे यांच्या पछाडलेला या चित्रपटातील बाब्या तर दर्शकांच्या लक्षात चांगलाच राहिला आहे. एवढच काय तल बाबा लगीन हा डायलॉग कानी पडताच दर्शकांच्या डोळ्यासमोर बाब्या म्हणजेच लोकप्रिय कलाकार अमेय चा चेहरा डोळ्या समोर उभा राहतो. आता हात बाब्या म्हणजेच अमेय बॉलीवुड मध्ये राजकुमार संतोषी चा नवा चित्रपट अजब प्रेम की गजब कहाणी मध्ये रणवीर कपूर बरोबर मित्राच्या भूमिकेत चमकत आहे. तर पाहूया आगामी चित्रपटात बाब्या म्हणजेच अमेय कशा प्रकारचा हंगामा करत आहे.
बॉलीवुड के सुपरहिट नायक छोटे परदे पर एंकरिंग करके कमा रहे हैं करोड़ों रुपए
- Get link
- X
- Other Apps
फिल्मों में करोड़ों रुपए का मेहताना लेने के बाद अब तो छोटे परदे पर भी बॉलीवुड के सुपरहिट हीरो एंकरिंग करके करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। वैसे देखा जाए तो आर्थिक मंदी के दौर में फिल्मों का बाजार थोड़ासा लुढ़क गया है और फिल्म निर्माता का बजट भी कम हो गया है। इसलिए फिल्में भी कम बजट में बन रही हैं। एसे बुरे वक्त में बॉलीवुड के सुपरहिट कलाकारों ने अपने पारिश्रमिक में भी कटौती कर दी है, लेकिन फिर भी उन्हें फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों में लेने के लिए राजी नहीं हैं। फिल्म निर्माता तो कम बजट में ही फिल्में बनाने में फायदे का सौदा समझ रहे हैं। इस बुरे वक्त में फिल्मों के सुपरहिट कलाकारों ने अपना मोर्चा छोटे परदे की तरफ मोड़ दिया है। बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों कलर्स चैनल पर बिग बॉस - ३ की एंकरिंग करके करोड़ो रुपए कमा रहे हैं तो इसी चैनल पर अक्षय कुमार खतरों के खिलाड़ी इस शो की एंकरिंग कर रहे हैं। इतना ही नहीं तो अपने सल्लू मियां तो सोनी टीवी का लोकप्रिय शो दस का दम में एंकरिंग का जलवा दिखा रहे हैं। इस तरह से अमिताभ, अक्षय कुमार और सल्लू मियां जैसे सुपरहिट स्टार छोटे परदे पर एंकरिंग क...
स्टार प्रवाह वर महाराष्ट्रचं नच बलिये
- Get link
- X
- Other Apps
स्टारच्या कार्यक्रमांमधील सर्वात मोठा रिएलिटी शो आता स्टार प्रवाह पर सुरु झाला आहे. ह्या शो मध्ये श्वेता शिंदे, ऋजुता देशमुख, क्रांति रेडकर, उर्मिला कानेटकर, कांदबरी कदम, गिरीश परदेशी, भूषण कडू आणि पुष्कर जोग सहभागी झाले आहे. कॉटिलो निर्मित महाराष्ट्रचं नच बलिए हे मराठी छोट्या परद्याला प्रथमच भव्य निर्मितीमूल्य प्रदान करेल. तूफान सादरीकरण, वादविवाद, पडद्यामागील तू तू मैं मैं, ताणतणाव, स्पर्धा आणि जोडयांमधील बंध या सर्वातून हा शो दर्शकाचें जबरदस्त मनोरंजन करेल. तसेच ह्या शो ची एंकरिंग करत आहे सुदंरी मृणाल कुलकर्णी.
दहेज दानव के खिलाफ त्रिनेत्र
- Get link
- X
- Other Apps
निर्देशक शाद कुमार ला रहे है दहेज के खिलाफ शंखनाद करती एक भोजपुरी फिल्म त्रिनेत्र। आठ सफल फिल्मों के कैमरामैन रहे शाद कुमार इस फिल्म से निर्देशन की बागडोर भी थाम रहे हैं। इनफिनिटी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही निर्माता पी मिश्रा की इस फिल्म के सह-निर्माता बी अली एवं जितेन्द्र सिंह है। शाद कुमार के अनुसार आज भी हमारा समाज दहेज की लौ में जल रहा है। नव विवाहिताओं के जलाने या दूसरे तरीके से दहेज के कारण मार डालने का समाचार हमेशा आते रहते हैं। इस तरह की समस्याओं को लेकर ही त्रिनेत्र की योजना बनी।
आने वाली फिल्म बवाल करे छेदिया
- Get link
- X
- Other Apps
श्रीसाई सिने विजन प्रा लि द्वारा प्रस्तुत एवं पीटर परेरा व पूर्वा प्रोडक्शन कंबाईन के संयुक्त बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म बवाल करे छेदिया एक्शन ड्रामा से भरपूर एक मनोरंजक फिल्म है। फिल्म के निर्माता पीटर परेरा, स्नेहा, सूर्यकांत और सुमीत वर्मा है तथा पटकथा लेखक एव निर्देशक है विजय के सोलंकी। फिल्म के संवाद और गीत अरविंद तिवारी के है तथा संगीत निर्देशक हैं निर्मल बी. पवार। बवाल करे छेदिया में छेदी गांव का एक मात्र धोबी है जिसे सभी प्यार करते हैं। गांव में ठाकुर देव सिंह का सामंती राज कायम है। वह गांववालों का शोषण अपने तरीके से करता है। गरीबों को लाचार बनाकर उन्हें कर्ज देना और फिर अपने जाल में फांस लेना ठाकुर देव सिंह का धंधा है. गांव में एक नौटकी आती है। नौंटकी में आई एक नृत्यांगना बिजुरिया के साथ हंसी-हंसी में ही छेदी ठाकुर साहब के अप-कर्मों का भंडाफोड कर देता है। बस हो जाता है बवाल। पूरे गांव में मानो आ जाता है भूचाल। छेदी का अंजाम क्या होता है, यह तो हम नहीं बताएंगे। पर इतना बता दें, ठाकुर की छोटी बहन उसकी दीवानी हो जाती है और दे देती है दिल। हां, ये भी बता दें ये छेदी है बाली, जो पू...
अरबाज खान बने स्टील के ब्रांड एम्बेसेडर
- Get link
- X
- Other Apps
जमाने के साथ हर काम में बदलाव आता है। एक जमाना वह था जब कलाकार व मॉडल्स किसी उत्पादन के प्रचार के लिए इसके विज्ञापन फिल्म की शूटिंग कर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाया करते थे पर आज यह बात नहीं रही है। आज कलाकारों में किसी बड़ी कंपनी का ब्रांड एम्बेसेडर बनने का चलन चल पड़ा है। इसके कारण कंपनी हेगेमोन ने बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता अरबाज खान को ब्रांड एम्बेसेडर के तौर पर अपने साथ जो़ड़ा है। अब इस कंपनी के ब्रांड एम्बेसेडर होने के नाते अरबाज ने इस स्टील कंपनी के सिलसिले में बनाई गई विज्ञापन फिल्म की शूटिंग मुंबई के फिल्मीस्तान स्टूडियो में हाल ही में पूरी की। पूर्व में अरबाज खान ने एक कॉफी की ब्रांड के लिए विज्ञापन फिल्म में काम किया था और तब मलैका अरोरा ने इसमें उनके साथ काम किया था। इसी फिल्म के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ी और बाद में दोनों ने शादी कर ली। यानि कि अरबाज को विज्ञापन फिल्म की बदौलत नीजी जीवन में भी फायदा ही हुआ है और अब उम्मीद करनी होगी कि इस स्टील कंपनी की विज्ञापन फिल्म की बदौलत अरबाज की पहचान स्टीलमैन के तौर पर बन जाए।
हॉटेल हनिमून नाटकाचा शुभारंभ
- Get link
- X
- Other Apps
संजीवनी थिएटर्स आणि श्री कऴेश्वर प्रोडक्शनच्या बैनरखाली निर्माते स्वप्निल आणि संजीवनी जाधव निर्मित हॉटेल हनिमून हया धमाल विनोदी फर्सिकल नाटकाचा शुभारंभ झाला आहे. यात प्रदीप पटवर्धन, मयुर कोटेकर, पूनम जाधव, अंकिता चंद्रकांत, रोहन पेडणेकर, प्रदीप डोईफोडे, विनय खानविलकर आणि संजीवनी जाधव यांच्या प्रमुख भूमिका आहेत. संजीवनी जाधव ह्यांची ही दूसरी नाट्य निर्मिती असून ह्या आधी त्यांनी पोलीस बि घडवतात या यशस्वी विनोदी नाटकाची निर्मिती केली आहे. हनिमून हॉटेलात हनीमूनसाठी उतरलेल्या एका जोडप्याची आणि त्यांनी आपल्या इच्छे विरुद्ध लग्न केल्याच्या रागाने त्याच्या हनिमून न होता त्याना वेगऴ करण्याच्या मुलिच्या आईवडिलांच कारस्थान असतं. पण हॉटेल मालकाचा ह्या विवाहाला विरोध असतो. अशा पार्श्वभूमिवर त्या हॉटेलात हास्याचा फुलोरा फुलवणा-या अनेक विनोदी वेगवान घटना घडतात व प्रेक्षक पोट धरून हसतात. केवऴ विनोदच नाही तर जोड़ी नृत्य व संगीताची भरभाट असलेलं हे नाटक प्रेक्षकांना मनपसंद करमणुक देऊन त्यांना मनमुराद हसवित व रसिकांना एक निर्मळ करमणुकांचा आनंद मिऴेल ह्या हेतुने ह्या नाटकाची निर्मिती करण्यात आली आहे.
प्रेम पुजारन की निगेटीव कटिंग संपन्न
- Get link
- X
- Other Apps
अमीरा आर्ट कृत भोजपुरी फिल्म प्रेम पुजारन की निगेटीव कटिंग मूवी लैब में संपन्न हुई है। इस कार्य का शुभारंभ फिल्म के निर्देशक तेजेश अखौरी के हाथों संपन्न हुआ। प्रेम पुजारन के लिए गीत लिखे हैं नवाव आरजू, विनय बिहारी और डा रकीम गाजीपुरी ने, जिसे संगीत से संवारा है संजीव राणा ने। मुख्य कलाकार हैं - महेश राजा, कल्पना शाह, निलिमा सिंह, माया यादव, अनीता आर्या, अमित शाह, विपिन सिंह, सीमा सिंह, रीना सिंह और एहसान खान। अतिशीघ्र फिल्म का भव्य प्रदर्शन संपूर्ण भारत में एक साथ होगा।
मनोज तिवारी बने सुरसंग्राम के जज
- Get link
- X
- Other Apps
भोजपुरी ह्रदय सम्राट मनोज तिवारी अब चर्चित रियलटी शो सुरसंग्राम में जज के रुप में नजर आएंगे। जी हां, जो मनोज तिवारी अपने कुशल संचालन से इस रियलटी शो को नई बुलंदियों तक पहुंचा रहे थे अब वे जज के रुप में इस शो के प्रतिभागियों का मूल्यांकन करेंगे। सुरसंग्राम में मनोज तिवारी की जगह शो का संचालन करेंगे रवि किशन। इस शो में एक और बदलाव आया है। इस शो में कल्पना नजर नहीं आएंगी। इस बदलाव पर मनोज तिवारी साफ कहते हैं मेरी जिम्मेदारी बढ़ गई है। मगर मैं दर्शकों की पसंद पर जरुर खरा उतरूंगा।
स्मिता... मूर्तिमंत अस्मिता
- Get link
- X
- Other Apps
स्मिताच्या आठवणीसाठी एक रात्र नव्हे संपूर्ण आयुष्य अपूरे पडेल. हे जग असेपर्यंत तिची आठवण काढली जाईल... चाळीस वर्षे चित्रपटसृष्टीत काढूनही मी स्वताच्या मातृभाषेत काम करु शकले नाही. पण अवघ्या आठ-दहा वर्षाच्या कारकिर्दीत स्मिताने आठ भाषांमध्ये कामे केली. आपल्या कलेने सर्व प्रांतांची लाडकी बनलेली स्मिता ही ख-या अर्थाने काऴाच्या पुढची अभिनेत्री होती. स्मिता पाटीलच्या अशा अनेक आठवणींना उजाऴा देत सुप्रसिद्ध ज्येष्ठ अभिनेत्री रेखा भूतकाऴात रमून गेली. निमित्त होते मूर्तिमंत अस्मिता या कार्यक्रमाचे. यावेळी ललिता ताम्हाने लिखित स्मिता, स्मितं आणि मी या पुस्तकांचे प्रकाशन रेखाने केले. याप्रसंगी स्मिताचे वडील शिवाजीराव पाटील, आई विद्याताई पाटील, मुलगा प्रतिक, लेखिका ललिता ताम्हाणे, शरद काऴे व प्रसिद्ध फोटोग्राफर गौतम राजाध्यक्ष उपस्थित होते. सुधीर मोघेंच्या लेखणीतून उतरलेलं मनांमनातून मनस्विनी ही तळपे विद्युल्लता... ही मूर्तिमंत अस्मिता... हे कार्यक्रमासाठी बनविलेलं खास गीत गान सम्राज्ञी आशा भोसले यांनी गायलं आहे. स्मिता पाटील यांच्यावरील पुस्तकाचे प्रकाशन आणि त्यांच्या गाजलेल्या गीतांची श्रवणी...
खुर्चीसम्राट चे निगेटीव्ह कटिंग संपन्न
- Get link
- X
- Other Apps
येणा-या निवडणूकीच्या रणधुमाऴीत खुर्चीसम्राट या राजकारणातील उलाढाल दाखवणा-या चित्रपटाचं तांत्रीक बाबी पूर्ण झाल्या आहेत. नुकतंच या चित्रपटाचे निगेटीव कटींग क्यू लैब अंधेरी येथे चित्रपट सृष्टीतील जाहीरात डिझाईन बनविणारे प्रख्यात डिझाईनर श्रीकांत घोंगड़े यांच्या हस्ते संपन्न झाले. यावेळी चित्रपटाचे निर्माते सुरेंद पन्हाऴकर, दिग्दर्शक दत्ताराम तावडे आदि उपस्थित होते. वाघ्यामुरळी जमातीतील साधाभोळा तरुण नगरसेवक, आमदार झाल्यानंतर दिल्लीला जाण्याची स्वप्न पहातो त्यासाठी कशी काय उलाढाल करतो अशा राजकरणावर सडेतोड भाष्य करणा-या या चित्रपटाचं लेखन एन रेऴेकर याचं असून पटकथा-संवाद अरविंद जगताप यांचे आहेत. संगीतकार अशोक पत्की यांनी प्रविण दवने, श्रीकांत नरुले व बापू घराल यांच्या गीतरचना शब्दबद्ध केल्या आहे. कैमरामेन आहेत अझिझभाई मोतीवाला,संकलन विजय खोचिकर, कला दिग्दर्शक मधू पाटील, नृत्ये नरेंद्र पंडित, प्रकाश हिलगे, विशाल पाटील यांची आहेत. चित्रपटातील मुख्य कलाकार आहेत मकरंद अनासपूरे, ऋतुजा पाटील, बाऴ धूरी, चेतन दलवी, किशोरी अंबीये, विलास रकटे, अनुजा रानडे, शांता तांबे, एन रेऴेकर, आकाराम पाटील, ...
फिल्म रोक के निर्माता - कृष्ण चौधरी
- Get link
- X
- Other Apps
बॉलीवुड में नए और उभरत हुए फिल्मकारों का निरंतर आगमन हो रहा है। ग्लोबल कार्पोरेट कल्चर का फंडा अपनाते हुए अनेक फिल्मकारों - निर्माताओं को बॉलीवुड आकर्षित कर रहा है। मुंबई और बाहर के भी अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों को बॉलीवुड में भी अपना व्यवस्या करना लुभा रहा है और क्यों न लुभाए। आज बॉलीवुड ने लोकल से हॉलीवुड यानी ग्लोबल धरती में अपनी पहचान बनाई है। उसी के आकर्षण में आए है उभरते उदीयमान निर्माता कृष्ण चौधरी। वे मूल रुप से दिल्ली निवासी है और फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अपने कदम बढ़ा रहे हैं। फिल्म रोक के बारे में कृष्ण चौधरी बताते हैं कि यह फिल्म आइकोन फिल्म के बैनर तले बन रही है व इसमें निर्माता के रूप में मेरे साथ सदाबहरा हीरो सुमित सहगल व विपिन जैन भी है। अपने ग्लैमर के लिए मशहुर दो हीरोइनें तनुश्री दत्ता व उदिता गोस्वामी एक साथ पहली बार सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म रोक में काम कर रही है। रोक एक हॉरर कहानी है जो सुपर नेचुरल होने के साथ प्रत्यक्ष अनुभवों पर भी आधारित है जो दर्शकों को उसके डरावनेपन व सस्पेंस के कारण पैदा होने वाले मनोरंजन के कारण दर्शकों को फिल्म के अंत तक अपनी सीट से ...
अभिनेता बना राजनेता - आदेश बांदेकर
- Get link
- X
- Other Apps
होम मिनिस्टर, एका पेक्षा एक और हफ्ता बंद जैसे सुपरहिट शो के लिए एंकरिंग का जलवा दिखाने के बाद अभिनेता आदेश बांदेकर तो अब राजनीति की मैदान में चुनाव लड़ने के लिए खड़े हो गए हैं। आदेश बांदेकर यह पहला स्टार नहीं है जो अभिनय की दुनिया में अभिनयरुपी जलवा दिखाने के बाद राजनीति में कूद गया गया है, बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने भी राजनीति का मजा चख लिया है। स्व. पंतप्रधान राजीव गांधी की मित्रता की खातिर समझे या कांग्रेस पार्टी की खातिर अमिताभ बच्चन ने एक बार जरुर राजनीति में कदम रखा था, लेकिन उन्हें राजनीति हजम नहीं हुई और वे अभिनय की दुनिया में वापस लौट आए। अमिताभ बच्चन के अलावा कई स्टार राजनीति में कूद गए थे। कई अब तक टिके हुए है तो कई अभिनय की दुनिया में लौटकर आए है। वैसे देखा जाए तो कई सालों तक मराठी फिल्म इंडस्ट्री में अभिनय की दुनिया में कठिन परिश्रम करने के बाद अभिनेता आदेश बांदेकर की किस्मत होम मिनिस्टर के जरिए चमक उठी थी। पूरे महाराष्ट्र में आदेश बांदेकर को पहचाना गया। उसके बाद लक्स प्रस्तुत सचिन पिलगांवकर का शो एका पेक्षा एक में अपनी सुपरहिट एंकरिंग का जलवा दिखाकर आदेश ब...