अनिल कांत का नया एलबम सच सच कहता हूं ....
ट्रिनिटी साउंड प्रा।लि. प्रस्तुत अनिल कांत का नया एलबम सच सच कहता हूं की शूटींग पिछले दिनों में मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्मीस्तान स्टुडियो में संपन्न हुई। इस एलबम में कुल 9 गीत हैं। अभिनेत्री नगमा के ऊपर एक खास गाना फिल्माया गया। गाने के बोल थे— मम्मी क्या संजय हिंदु होता है, क्या रहीम मुस्लिम होता है, आंतकवादी कहां से आया और जिहाद क्या होता है....
Comments