धारावाहिक ए-दिल-ए-नादान में सितारों का मेला
जॉय मुखर्जी प्रोडक्शन कृत ए-दिल-ए-नादान दूरदर्शन के सर्वश्रेष्ठ धारावाहिक की होड़ में तेजी से आगे बढ़ रहा है। सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 2 बजे प्रक्षेपित यह टीवी सीरियल सर्वत्र मुक्तकंठ से प्रशंसित हो रहा है। पुराने जमाने के हिट स्टार जॉय मुखर्जी इस धारावाहिक के निर्माता तो हैं ही। इस प्रोग्राम के विशेष आकर्षण भी हैं। इस डेली सोप में वह अपने ही पुत्र सुजॉय मुखर्जी के दादाजी की भूमिका कर रहे हैं। दूसरे पुत्र मन्जॉय भी नकारात्मक भूमिका में हैं और भाई-भाई में जबरदस्त टशन चलता है। मनोज सिंह के निर्देशन में दोनों भाई एक-दूसरे को अच्छी पटखनी दे रहे हैं।
वैसे ए-दिल-ए-नादान आरंभ से ही सितारों की बारात के रुप में ही जाना जाता है। इसमें सुधा चंद्रन, वर्षा उसगावंकर, शीतल मलिक, उपासना सिंह जैसी चर्चित अभिनेत्रियां हैं तो विवेक मुश्रान, तेज सप्रु, अविनाश वधावन, रवि गोसाई जैसे कलाकार भी हैं। धारावारिक के लेखक पारस जायसवाल हैं, संगीतकार मन्जॉय, सीरिज डायरेक्टर सुजॉय मुखर्जी और निर्देशक मनोज सिंह हैं।
वैसे ए-दिल-ए-नादान आरंभ से ही सितारों की बारात के रुप में ही जाना जाता है। इसमें सुधा चंद्रन, वर्षा उसगावंकर, शीतल मलिक, उपासना सिंह जैसी चर्चित अभिनेत्रियां हैं तो विवेक मुश्रान, तेज सप्रु, अविनाश वधावन, रवि गोसाई जैसे कलाकार भी हैं। धारावारिक के लेखक पारस जायसवाल हैं, संगीतकार मन्जॉय, सीरिज डायरेक्टर सुजॉय मुखर्जी और निर्देशक मनोज सिंह हैं।
Comments