फिल्म गुणतंत्र का मुहुर्त संपन्न
निर्माता आनंद पांढरे फिल्म टोटल टेन के बाद अब क्रिमिनल राजनीति पर आधारित फिल्म गुणतंत्र बना रहे हैं। इस फिल्म का पिछले दिनों शानदान मुहुर्त संपन्न हुआ। इस अवसर पर फिल्म टोटल टेन की पूरी टीम उपस्थित थी। साथ ही इस फिल्म में मुख्य भूमिका राजन वर्मा निभा रहे हैं।
Comments